2 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की 

केएल राहुल 
केएल राहुल 

वनडे क्रिकेट हो या टी 20 क्रिकेट इन दोनों ही प्रारूपों में स्ट्राइक रेट का अपना ही महत्त्व होता है। वनडे की अपेक्षा टी20 में स्ट्राइक रेट पर ज्यादा धयान दिया जाता है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वनडे प्रारूप में भी अच्छे स्ट्राइक रेट से खेली गयी पारी भी मैच का रूख बदलने की क्षमता रखती हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल के अपने सभी वनडे मैच खेल लिए हैं और भारतीय बल्लेबाजों द्वारा पूरे साल कुछ छोटी और बड़ी पारियां देखने को मिली हैं। इस साल भारत ने सिर्फ 9 ही वनडे मैच खेले हैं और कुछ खिलाड़ियों को ही पूरे मैचों में खेलने का मौका मिला है।

यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए

भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई बल्लेबाजों ने इस साल आक्रामक रूख अपनाते हुए बल्लेबाजी की और उनकी पारियां भारत की तरफ से इस साल वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाली टॉप 3 में शामिल हुयी हैं। पिछले काफी समय में भारतीय टीम से कई खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर भी किया गया है और इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी भी अब टीम का हिस्सा नहीं है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की :

#3 केएल राहुल (137.50) बनाम न्यूजीलैंड

केएल राहुल
केएल राहुल

फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में केएल राहुल ने एक ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी की खास बात यह थी कि उन्होंने यह पारी मध्यक्रम में आकर खेली थी। राहुल ने महज 64 गेंदों में ही 137.50 के स्ट्राइक रेट से 88 रन की बाद पारी खेली। इस पारी में राहुल ने 3 चौके और 6 छक्के जड़े थे। राहुल की पारी की मदद से भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

#2 केएल राहुल (153.84) बनाम ऑस्ट्रेलिया

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इस साल अपनी बल्लेबाजी से निरंतर तेज खेलने का प्रयास किया है और वह सफल भी हुए। राहुल ने इस साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और उनका इस साल स्ट्राइक रेट भी काफी ज्यादा है।

राहुल ने इस साल एक और शानदार पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट के मैदान में खेली थी। राहुल ने अपनी इस पारी में 153.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। राहुल की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

#1 केदार जाधव (173.33) बनाम न्यूजीलैंड

केदार जाधव
केदार जाधव

पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे केदार जाधव ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी में आकर एक तेज पारी खेली थी और भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाया था। केदार ने महज 15 गेंदों में ही 26 रन बना दिए और उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 173.33 का था।केदार ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़