3 बल्लेबाज जिन्होंने 2020 में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाए 

रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या 
रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या 

जब से टी20 क्रिकेट का आगमन हुआ है तब से खिलाड़ी इस प्रारूप में तो छक्के लगाते ही हैं , साथ ही वनडे प्रारूप में भी सेट होने के बाद छक्के लगाने से नहीं हिचकिचाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी भी अब वनडे प्रारूप में बड़े शॉट खेलने से नहीं डरते और कई बार भारत के बल्लेबाजों ने वनडे प्रारूप में छक्के लगाए हैं। साल का समापन होते ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा शुरू हो जाती है। हालाँकि अभी वर्ष के समापन में कुछ दिन का समय बाकी है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस वर्ष वनडे प्रारूप में सफर समाप्त हो चुका है और टीम को अब एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है।

भारतीय बल्लेबाज भी आईपीएल में जब से खेलने लगे है तब से बड़े शॉट खेलने में माहिर हो चुके हैं और इसका फायदा उन्हें वनडे प्रारूप में भी मिलता है। भारत ने इस साल 9 वनडे मैच ही खेले हैं लेकिन खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर छक्के लगाने में खुद को पीछे नहीं रखा है। अंतिम के ओवरों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में रहता है और वो तभी सफल हो पता है जब बड़े शॉट लगाए।

यह भी पढ़े: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं :

#3 हार्दिक पांड्या (6)

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या का काम तेजी से रन बनाने का होता है। हालाँकि पांड्या ने खुद की बल्लेबाजी से तेजी से रन बनाने के साथ-साथ टीम को मुश्किल से भी उभरा है। इस वर्ष पांड्या चोट के कारण केवल एक ही वनडे सीरीज खेल पाए हैं। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 6 छक्के जड़े और टीम के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

#2 रविंद्र जडेजा (8)

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले एक वर्ष में अपनी बल्लेबाजी में शानदार तरीके से सुधार किया है और अब उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज निखरा है। जडेजा भारत के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और इनका काम टीम के लिए तेजी से रन बनाने का होता है। जडेजा के अंदर भी बड़े शॉट खेलने की भरपूर काबिलियत है और इसका परिचय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी दिखाया।

जडेजा ने इस वर्ष टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 55 से भी ज्यादा की औसत से 223 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के भी जड़े हैं। जडेजा इस वर्ष वनडे प्रारूप में टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

#1 केएल राहुल (16)

केएल राहुल 
केएल राहुल

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने इस वर्ष वनडे में शानदार तरीके से बल्लेबाजी की है और राहुल टीम इंडिया के लिए इस वर्ष छक्के लगाने के मामले में भी सबसे आगे रहे हैं। राहुल ने 9 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 106 से ज्यादा का है , जो यह दर्शाता है कि राहुल ने तेजी से निरंतर रन बनाये हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़