वनडे और टी20 प्रारूप में गेंदबाजों को विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने की भी कला आनी चाहिए। गेंदबाज अगर ज्यादा रन देकर विकेट लेता है तो इससे टीम को कम फायदा होता है। कई बार अच्छे गेंदबाज के सामने बल्लेबाज यह कोशिश करता है कि वह रन भले ही कम बनाये लेकिन अपना विकेट ना खोये। जब गेंदबाज कम रन देता है तो बल्लेबाज पर दवाब बनता है और वह दवाब में आकर गलत शॉट का चयन करता है जिससे उसके विकेट मिलनी की सम्भावना अधिक रहती है। वनडे प्रारूप में गेंदबाज कई स्पेल में गेंदबाजी करते हैं , ऐसे में उनकी कोशिश कम से कम रन देने की होती है।
भारतीय टीम भी इस साल वनडे मैचों में उतनी सफलता नहीं हासिल कर पायी है। टीम ने 9 मैचों में से मात्र 3 मैच ही जीते हैं। इस साल टीम के गेंदबाज काफी ज्यादा रन लुटाते हुए नजर आये , हालाँकि कुछ गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी भी की। भारत ने इस वर्ष अपने सभी मैच खेल लिए और उसे अब कोई भी वनडे मैच नहीं खेलना है।
यह भी पढ़े : भारतीय टीम के लिए इस साल वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
इस आर्टिक्ल में हम उन 2 भारतीय गेंबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में वनडे मैच की एक पारी में सबसे कम रन दिए हैं :
#3 जसप्रीत बुमराह (38) बनाम ऑस्ट्रेलिया
इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े स्कोर की तरफ दिख रही थी। भारत के प्रमुख गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी कसी हुयी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। बुमराह ने अपने 10 ओवर में 38 रन देकर किफायती गेंदबाजी की।