भारतीय टीम का साल 2020 में वनडे प्रारूप में सफर खत्म हो चुका है और अब टीम को इस वर्ष एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम ने इस वर्ष 9 वनडे मैच खेले हैं और इस साल में अब भारतीय खिलाड़ियों को एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है, ऐसे में उनके प्रदर्शन को आंकने का समय आ गया। इस वर्ष कोविड के कारण भारतीय टीम ने कम ही मैच खेले हैं और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जो वनडे सीरीज इस वर्ष खेलनी है, वह सीरीज अब अगले वर्ष खेली जायेगी।
भारतीय टीम का इस वर्ष प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा है और टीम ने मात्र 3 ही वनडे मैच जीते हैं। इस वर्ष कई भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में भी नाकाम रहे हैं और इस लिस्ट में विराट का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि विराट कोहली ने कई अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली हैं। वनडे प्रारूप में खिलाड़ी अगर अच्छी अर्धशतक पारी भी खेलते हैं तो टीम को काफी फायदा होता है। कई बार खिलाड़ी अच्छा खेलने के बावजूद शतक तक नहीं पहुँच पाते और उनकी पारी अर्धशतक के रूप में ही समाप्त हो जाती है।
यह भी पढ़े: 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस वर्ष सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाये हैं :
#3 शिखर धवन (3)
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इस साल टीम के लिए 6 मैच ही खेले हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम के लिए धवन ने 6 मैचों की 5 पारियों में 3 अर्शतक बनाकर 290 रन जोड़े। धवन ने इस दौरान 39 चौके और 2 छक्के भी लगाए। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।