2 Instances When Indian Opener get out on Duck in Day Night Test: मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। यह पांचवां मोका है, जब टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतरी है। इससे पहले खेले गए 4 डे-नाइट टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा और मेन इन ब्लू तीन मुकाबले जीतने में सफल रही। वहीं, इस दौरान कई बल्लेबाज अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए अपनी छाप छोड़ने में भी सफल रहे हैं।
वहीं, कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे, जिनके बल्ला डे-नाइट टेस्ट मैच में पूरी तरह से शांत नजर आया है। इस आर्टिकल में हम उन दो मौकों के बारे में चर्चा करेंगे, जब टीम इंडिया का ओपनर बल्लेबाज जीरो पर आउट हुआ।
2. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही कम समय में अपने जोरदार प्रदर्शन के जरिए भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जायसवाल को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली। इस युवा बल्लेबाज ने पर्थ टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं के इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया। हालांकि, जायसवाल एडिलेड में हो रहे डे-नाइट टेस्ट में अपनी फॉर्म को कायम नहीं रख पाए। वह मैच की पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इस तरह जायसवाल डे-नाइट टेस्ट में डक पर आउट होने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बने।
1. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वह पिछले लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। एडिलेड में जब टीम इंडिया ने पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था, तो शॉ भी प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। लेकिन वह मौके का फायदा उठा पाने में सफल नहीं हो पाए थे। भारत की पहली पारी में शॉ डक पर आउट हुए थे। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया था। मैच की दूसरी पारी में भी शॉ का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 4 रन बना पाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी।