India vs Australia Adelaide test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। इस मैच में उम्मीद के मुताबिक भारत की शुरुआत नहीं रही और टीम को पहले ही सत्र में कई बड़े झटके लग गए। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की और अब तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। चाय से पहले भारतीय टीम ने 23 ओवर में 4 विकेट खोकर 82 रन बनाए। क्रीज पर रोहित शर्मा (1*) और ऋषभ पंत (4*) मौजूद हैं।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह पहली ही गेंद पर गलत साबित हुआ। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया। इसके बाद, केएल राहुल भी मुश्किल में नजर आए लेकिन उन्हें किस्मत का साथ मिला और स्कॉट बोलैंड के एक ओवर में उन्हें दो जीवनदान मिले। उन्होंने और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 69 तक पहुंचाया।
चाय से कुछ देर पहले भारत को लगे तीन बड़े झटके
लग रहा था कि भारत खराब शुरुआत के बाद सत्र की समाप्ति अच्छे से करेगा लेकिन यहां से तीन बड़े विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। सबसे पहले केएल राहुल आउट हुए, जिन्होंने 64 गेंदों में छह चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 8 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। चोट के कारण पर्थ में नहीं खेलने वाले शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन उन्हें ज्यादा बड़ी पारी खेलने का मौका नहीं मिला और स्कॉट बोलैंड ने उन्हें चलता किया। गिल ने 51 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं स्कॉट बोलैंड को भी एक सफलता हासिल हुई।
क्रीज पर मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की जोड़ी के ऊपर दूसरे सत्र में टीम इंडिया की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। अगर इन दोनों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं होती तो फिर भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।