Fans Trolled Virat Kohli: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। रोहित शर्म का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता नजर आ रहा है। यशस्वी जायसवाल का विकेट पहले ओवर की पहली ही गेंद पर गिरा। वहीं, विराट कोहली का बल्ला भी पूरी तरह से शांत रहा। एडिलेड में जिस तरह का उनका रिकॉर्ड रहा है। वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए।
मिचेल स्टार्क ने कोहली को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। किंग कोहली सिर्फ 7 रन बना सके। कोहली को इस तरह से फ्लॉप होता देखकर सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनके जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली के फ्लॉप होने को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(विराट कोहली आउट होने का हर बार एक नया तरीका ढूंढ लेता है। ये WTC साइकल खत्म होते ही इसका टेस्ट करियर भी खत्म है।)
(किंग के पीछे प्रिंस भी चले गए।)
(साबित हो गया, विराट कोहली हमेशा से ऑस्ट्रेलिया के लिए 12वें खिलाड़ी हैं।)
मालूम हो कि पर्थ टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में फ्लॉप हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम को 295 रन से जीत दर्ज कराने में उनका अहम योगदान रहा था। हालांकि, वह अपनी इस लय को बरकरार रख पाने में सफल नहीं हो पाए। वहीं, जायसवाल गोल्डन डक का शिकार हुए। केएल राहुल को दो जीवनदान मिले, जिनका वो फायदा उठा पाने में विफल रहे। दाएं हाथ अनुभवी बल्लेबाज 37 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
चोट की वजह से पहला टेस्ट मिस करने करने वाले शुभमन गिल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 31 रन ही बना सके। स्कॉट बोलैंड ने गिल को एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। कंगारुओं ने रोहित शर्मा एन्ड कंपनी पर अपना शिकंजा कस लिया है। अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस मुश्किल स्थिति से कैसे बाहर निकलती है।