प्रत्येक खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक बनाना चाहता है और अगर वह शतक टीम की जीत में काम आए तो और भी खास बन जाता है। कई खिलाड़ी होते हैं जो टेस्ट और वनडे दोनों में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अभी तक कई ऐसे बल्लेबाज हो चुके हैं।
क्रिकेट आज के दौर में तीनों ही प्रारूपों का बोलबाला है। टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे और फिर टी20 प्रारूप के अस्तिव में आने के बाद से अब बल्लेबाज अलग-अलग फॉर्मेट के विशेषज्ञ बन रहे हैं। कोई टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो कोई वनडे और टी20 का विशेषज्ञ माना जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय बल्लेबाज जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगा सकते हैं
विश्व क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिनको किसी एक प्रारूप में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है। लेकिन क्रिकेट इतिहास में ऐसे भी नामचीन बल्लेबाज रहे हैं जिनका टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूपों में बराबर का वर्चस्व रहा है। कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो वनडे और टेस्ट दोनों में ही अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। इन बल्लेबाजों ने दोनों ही फॉर्मेट में काफी रन बनाए और कई शतक भी लगाए।
हम आपको इस आर्टिकल में उन दो भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में 25 से ज्यादा शतक लगाए।
आइए जानते हैं कि टेस्ट और वनडे में 25 से ज्यादा शतक लगाने वाले 2 भारतीय बल्लेबाज कौन-कौन से हैं।
2.विराट कोहली (टेस्ट क्रिकेट - 27, वनडे - 43)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और यही वजह है कि उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। विराट कोहली सिर्फ एक फॉर्मेट के विशेषज्ञ नहीं हैं। वो जो भी फॉर्मेट खेलते हैं उसको अपना बना लेते हैं। टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उन्होंने कई शतक इन दोनों फॉर्मेट्स में लगाए हैं।
विराट को अपने अर्धशतकों को शतक में बदलना बखूबी आता है। टेस्ट में विराट के नाम जहां 27 शतक हैं, तो वहीं वनडे में 43 शतक उनके नाम दर्ज हैं। दोनों प्रारूपों में विराट कुल 70 शतक जड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बेहतरीन युवा बल्लेबाज जो अपने पहले आईपीएल सीजन में ही ऑरैंज कैप जीत सकते हैं
1.सचिन तेंदुलकर (टेस्ट क्रिकेट - 51, वनडे - 49)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए काफी लंबे समय तक दोनों ही प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर दोनों ही प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में जहां 51 शतक हैं तो वहीं वनडे में सचिन के बल्ले से 49 शतक निकले। दोनों ही प्रारूपों को मिलकर उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।