ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना आसान काम नहीं होता और अगर मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हो तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है।ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग होती हैं और पिचों का मिजाज भी आसान नहीं होता। दूसरे देशों के बल्लेबाज यहाँ आकर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के समर्थक भी मैदान में बल्लेबाज पर दवाब बनाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में कुछ ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ उनके घर में जबरदस्त प्रदर्शन किया हो। इस टीम की गेंदबाजी का इतिहास काफी शानदार रहा है, विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजों के कारण बल्लेबाजों के लिए काफी परेशानियां होती थी। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के घर में अपनी चुनौती पेश करने पहुँच चुकी है और इस बार भी अगर टीम को सीरीज जीतना है तो बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। पिछली बार भारत के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा रन बनाये :
#2 सचिन तेंदुलकर (301)
साल 2003-04 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक थी। दोनों ही टीम चौथे टेस्ट से पहले 1-1 की बराबरी पर थी और इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सचिन इस सीरीज में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कई बार आउट हो चुके थे।
चौथे टेस्ट मैच में सचिन ने कमाल का संयम दिखाया और इस मैच की पहली पारी में 241 रनों की नाबाद पारी खेली और इसके बाद दूसरी पारी में भी इन्होंने 60 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस तरह सचिन ने कुल 301 रन बनाये थे। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और दोनों ही टीम के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुयी।
#1 राहुल द्रविड़ (305)
2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन बनाये।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पोंटिंग ने 242 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बाद भारतीय टीम की तरफ से राहुल द्रविड़ ने एक यादगार पारी खेली। राहुल ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 233 रन की पारी खेली। द्रविड़ का लक्ष्मण (148) ने बखूबी साथ दिया। इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 523 रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में अजीत अगरकर की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 196 रन पर ऑल आउट कर दिया और भारत को मैच जीतने के लिए 230 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरी पारी में भी द्रविड़ की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली और द्रविड़ ने नाबाद 70 रन बनाकर भारत को आसानी से मैच जितवा दिया। दोनों पारियों को मिलाकर द्रविड़ ने इस मैच में कुल 303 रन बनाये।