आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने वाला है। 19 सितंबर से आईपीएल की शुरुआत होगी और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के हर सीजन में कई बड़ी-बड़ी पारियां देखने को मिलती हैं। इस सीजन भी कई दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हैं।
आईपीएल के इस सीजन कई विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखेंगे। ये खिलाड़ी अपनी-अपनी नेशनल टीमों के दिग्गज प्लेयर हैं और आईपीएल में भी इनसे काफी उम्मीदें हैं। ये प्लेयर लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। आईपीएल में हर साल हमें कई लंबे-लंबे छक्के देखने को मिलते हैं और कुछ प्लेयर सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड भी बना देते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में हर टीम के सबसे बेहतरीन सुपर ओवर बल्लेबाज और गेंदबाज
आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2014 के आईपीएल सीजन में 119 मीटर लंबा छक्का लगाया था। इसके बाद 2016 के सीजन में मुंबई इंडियंस के बेन कटिंग ने भी इतना ही लंबा छक्का लगाया था। भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो एम एस धोनी 112 मीटर लंबा छक्का आईपीएल में जड़ चुके हैं।
इस आईपीएल सीजन दो ऐसे विदेशी बल्लेबाज हैं जो आईपीएल के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपने छक्कों के लिए मशहूर हैं। आइए जानते हैं वो दो विदेशी बल्लेबाज कौन - कौन से हैं।
आईपीएल में सबसे लंबा छक्का लगा सकते हैं ये दो विदेशी बल्लेबाज
2. ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। मैक्सवले किंग्स इलेवन पंजाब टीम में वापसी कर रहे हैं और इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।
ग्लेन मैक्सवेल काफी जबरदस्त बैटिंग करते हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में अक्सर कई मैच वो सिर्फ अकेले दम पर जिता देते हैं। मैक्सवेल लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए भी जाने जाते हैं और अगर गेंद उनके पाले में आ गई तो इस सीजन वो आईपीएल के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं
1.इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। इयोन मोर्गन भी काफी छक्के लगाते हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे और सिर्फ 71 गेंद पर 148 रन बना दिए थे।
उन्हें आईपीएल खेलने का अनुभव है और इस वक्त वो अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। मोर्गन इस आईपीएल सीजन सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।