आईपीएल 2020 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन शेष बचा है, ऐसे में अब सभी फैंस आईपीएल के खुमार में डूबने लगे हैं। 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा और इसके साथ ही लगभग 2 महीने तक चलने वाले एक धुआंधार और रोमांचक टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी।
मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ भी एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो फिर उसे कैसे रिप्लेस किया जाए इसको लेकर भी माथापच्ची हो रही होगी।
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं
आईपीएल में सभी टीमें लगभग बराबरी की होती हैं और इसीलिए इस टूर्नामेंट में काफी रोमांचक मुकाबले भी हमें देखने को मिलते हैं। कई बार तो मैच इतना करीबी होता है कि बात सुपर ओवर तक पहुंच जाती है। अब अगर सुपर ओवर में मैच पहुंच गया तो उस वक्त गेंदबाजी कौन करेगा या फिर बैटिंग कौन करेगा, इसको लेकर रणनीति बननी शुरु हो जाती है। हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में सभी टीमों के सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
आईपीएल में सुपर ओवर के लिए सभी टीमों के विकल्प
1.चेन्नई सुपर किंग्स
अगर चेन्नई सुपर किंग्स का कोई मैच सुपर ओवर तक जाता है तो एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा से ओपनिंग करवाना सही रहेगा। धोनी बेहतरीन यॉर्कर को भी अच्छे से खेल सकते हैं और जडेजा आते ही बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं। वहीं नंबर 3 पर शेन वॉटसन को भेजा जा सकता है।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो सीएसके के लिए सुपर ओवर के सबसे बेहतरीन गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हो सकते हैं। ब्रावो अक्सर डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और उनकी स्लोअर गेंदों को मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है।
2.दिल्ली कैपिटल्स
अगर सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर बेहतरीन विकल्प होंगे, वहीं तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को भेजा जा सकता है। पंत और हेटमायर दोनों ही बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं।
वहीं गेंदबाज की अगर बात करें तो कगिसो रबाडा से बेहतर गेंदबाज सुपर ओवर के लिए कोई और हो ही नहीं सकता है। आईपीएल में रबाडा सुपर ओवर में गेंदबाजी कर भी चुके हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं