आईपीएल (IPL) में बेहतर खेल के बाद भी आरसीबी (RCB) की टीम को कभी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई और इस टीम को खुद से ही यह शिकायत भी होगी कि आखिर क्या वजह है और कहाँ कमी रह जाती है जिससे टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाती। पिछले आईपीएल में आरसीबी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन बाद में टीम का ग्राफ गिरना शुरू हुआ। प्लेऑफ़ में जाने के बाद आरसीबे की टीम बाहर हो गई। ऐसा कई बार देखने को मिला है जब आरसीबी की टीम लय में चलते हुए अचानक रास्ता भटककर दूसरी तरफ चली जाती है और जीत के बजाय पराजित होना शुरू हो जाती है।आरसीबी की टीम में आईपीएल के पहले सीजन से लेकर अब तक बड़े खिलाड़ी आए हैं और अपने खेल से दर्शकों का दिल जीतने का काम भी किया है लेकिन ख़िताब की बात आते ही इस टीम का नाम पीछे हो जाता है। वर्तमान में भी विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, आरोन फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी आरसीबी के लिए खेलते हैं। अगले सीजन में भी फैन्स को इस टीम से खासी उम्मीदें रहेगी। पिछले सीजन में कुछ खिलाड़ी प्रभावी खेल दिखने में नाकाम रहे थे। डेल स्टेन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह आईपीएल के नए सीजन में नहीं खेलेंगे। ऐसे में आरसीबी को नया खिलाड़ी टीम में लाना पड़ेगा। इसके अलावा भी नीलामी से पहले दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें रिलीज किया जा सकता है।
गुरकीरत मान
पिछले सीजन में गुरकीरत मान को आरसीबी में चमकने के कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें भुनाने में नाकाम रहे। मान ने पिछले आईपीएल में आठ मैचों में महज 71 रन बनाए। इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें इस बार टीम से रिलीज कर दिया जाएगा। उनकी जगह किस खिलाड़ी को शामिल करने की सम्भावना होती है, यह भी एक बड़ा सवाल है।
उमेश यादव
उमेश यादव के पास गति और स्विंग दोनों हैं लेकिन पिछले आईपीएल में ये काम नहीं कर पाई। इसके अलावा उन्हें ज्यादा मैच भी नहीं मिले। उमेश यादव ने यूएई में खेले गए पिछले आईपीएल में दो मैच खेले और उनमें उन्हें एक भी विकेट लेने का मौका नहीं मिला। उमेश यादव की गेंदों पर बल्लेबाजों ने रन भी काफी बनाए इसलिए उन्हें आगे के मैचों में नहीं खिलाया गया। इस बार उन्हें रिलीज किया जा सकता है।