IND vs ENG T20I Series: इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 4 गेंदें शेष रहते 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था।
इस जीत में सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा का रहा, उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए। तिलक की इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। अंतिम के ओवरों में रवि बिश्नोई ने भी बखूबी तिलक का साथ निभाया।
भले ही टीम इंडिया दूसरे टी20 को जीतने में सफल रही, लेकिन इसके बावजूद तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे, जिनका तीसरे टी20 से पत्ता कट सकते है।
2. ध्रुव जुरेल
चेन्नई में हुए दूसरे मैच में रिंकू सिंह इंजरी के चलते नहीं खेल पाए, वो तीसरे मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रिंकू की जगह ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका मिला, जिसका वो फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे। जुरेल सिर्फ 4 रन ही बना पाए। जुरेल के पास एक बड़ी पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ने के बेहतरीन मौका था, लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि जुरेल तीसरे टी20 में शायद प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। उनके पास तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है, वहीं दुबे के आने से भारत को एक एक्स्ट्रा गेंदबाज का भी विकल्प मिलेगा।
1. वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर का भी तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है। दूसरे मैच में सुंदर से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करवाई गई। उन्होंने भले ही बढ़िया बल्लेबाजी की थी, लेकिन वो तिलक के साथ मैच खत्म नहीं कर पाए। तीसरे टी20 में अगर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है, तो शायद सुंदर को ही बेंच पर बैठना पड़ेगा।