2 खिलाड़ी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 100 मैच खेले हैं

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

क्रिकेट के अब तक के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने एक या दो प्रारूपों में 100 या उससे अधिक मुकाबले खेले हैं। तीनों प्रारूपों के अलग-अलग समय में आने के साथ-साथ इनके खेलने के तरीकों में भी काफी बदलाव आए जिस वजह से किसी एक प्रारूप में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी के लिए दूसरे प्रारूप में भी अच्छा करना काफी मुश्किल रहा। टी-20 क्रिकेट का परिचय 21वीं सदी में होने की वजह से कई बड़े खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में ज्यादा वक्त बिताने का समय नहीं मिला जिस वजह से वह इस फॉर्मेट से दूर रह गए।

हम इस आर्टिकल में उन दो खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेले हैं और खास लिस्ट में जगह बनाई है।

इन 2 खिलाड़ियों ने बनाई है खास क्लब में जगह

#1 रॉस टेलर

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मुकाबले खेले हैं। फरवरी 2020 में टेलर अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलते ही तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले रॉस टेलर ने 16 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट 236 वनडे और 102 टी-20 मुकाबले खेले।

टेलर ने टेस्ट की 196 पारियों में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए। वहीं 220 वनडे पारियों में 47.55 की औसत से 8607 रन बनाए और 94 टी-20 पारियों में उन्होंने 26.15 की औसत से 1909 रन बनाए। टेलर ने टेस्ट और वनडे में क्रमशः 19 और 21 शतक लगाए हैं।

दिग्गज बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर 2021 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी और 4 अप्रैल 2022 को नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला।

#2 विराट कोहली

Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

रविवार रात एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरते ही विराट कोहली ने अपना 100वां टी20 मुकाबला खेला और इसी के साथ वह रॉस टेलर के बाद तीनों प्रारूपों में 100 मुकाबले खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। 2010 के दशक में विश्व क्रिकेट में राज करने वाले विराट कोहली ने न सिर्फ यह कीर्तिमान हासिल किया है बल्कि अपने प्रदर्शन से सभी प्रारूपों में अपना दबदबा भी बरकरार रखा है।

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 14 साल पूरे करने वाले विराट कोहली ने 102 टेस्ट 262 वनडे और 100 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 49.53 की औसत से 8074 रन, वनडे में 57.68 की औसत से 12344 रन और टी20 में 49.89 की औसत से 3343 रन बनाए हैं। विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सर्वाधिक रन स्कोरर हैं और उनके नाम टेस्ट और वनडे को मिलाकर कुल 70 शतक दर्ज हैं। टी-20 में उन्होंने शतक नहीं बनाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications