#2 हनुमा विहारी की तकनीक केएल राहुल के मुकाबले ज्यादा बेहतर
केएल राहुल एक बहुत ही आक्रामक टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं, जो शुरू से ही विपक्षी गेंदबाजों पर हावी होना पसंद करते हैं। लेकिन विदेशी परिस्थितियों की परीक्षा में, उनकी आक्रामकता अक्सर उनपर हावी पड़ी है। राहुल शरीर से दूर गेंदों पर भी काफी ज्यादा मात्रा में शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और टेस्ट में ये बात एक अच्छे बल्लेबाज की निशानी नहीं है।
दूसरी तरफ हनुमा विहारी गेंद को पास से खेलना पसंद करते हैं और वो जल्दी खराब शॉट नहीं लगाते। कमजोर गेंद का इन्तजार करते हैं तथा अपनी एकाग्रता जल्दी भंग नहीं होने देते। ये सभी चीज़े इंग्लैंड में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी हैं और इसीलिए विहारी एक बेहतर विकल्प हैं।
Edited by निशांत द्रविड़