2-चेन्नई सुपरकिंग्स
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जितने बार भी आईपीएल के सीजन खेली, उतनी ही बार चेन्नई ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल मात्र 1 रन से फ़ाइनल मुकाबला हार गयी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, केदार जादव और फाफ डू प्लेसी जैसे बल्लेबाज हैं, जो कभी भी मैच अपनी ओर कर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास डैरन ब्रावो और शेन वॉटसन जैसे ऑलराउंडर भी हैं और स्पिन ऑलराउंडर में रविन्द्र जडेजा जैसा खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास स्पिन गेदबाजी में हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और पियूष चावला जैसे अनुभवी गेदबाज हैं। इसके अलावा चेन्नई के पास तेज गेदबाजी में दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड जैसे शानदार गेदबाज मौजूद हैं।
इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार लग रही हैं।
यह भी पढ़ें : 5 दिग्गज खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से अनसोल्ड रहे