आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान टीमों ने कई खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगाई। इस दौरान जहां ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पैट कमिंस ने रिकॉर्ड कायम किया और नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बने, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया।
इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ कई भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर बोली लगाई गई। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने विश्व स्तर पर कई टी20 लीग समेत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसे में इन खिलाड़ियों को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी नीलामी प्रक्रिया के दौरान बड़ी बोली मिल सकती है लेकिन वह अनसोल्ड रह गए। इस बात ने सभी को हैरान किया। आज हम आपको ऐसे ही पांच दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?
जानिए कौन हैं वो पांच दिग्गज खिलाड़ी :-
#5 स्टुअर्ट बिन्नी
इस बार की नीलामी में स्टुअर्ट बिन्नी भी अनसोल्ड रहे हैं, स्टुअर्ट बिन्नी की पहचान भी एक आईपीएल खिलाड़ी के ही रूप में की जाती है, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स समेत कई अन्य टीमों की ओर से लीग में हिस्सा लिया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कई सीजन खेलने वाले बिन्नी के इस सीजन में अनसोल्ड रहने पर सभी को हैरानी हुई है। भले ही बिन्नी ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन उन्होंने जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया है। ऐसे में बिन्नी का अनसोल्ड रहना काफी आश्चर्यजनक रहा।