आईपीएल 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले 5 खिलाड़ी आज क्या कर रहे हैं?

सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान
सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान

आईपीएल के 12 सीजन बीत चुके हैं और इन अलग-अलग सीजन में अलग-अलग टीमें हमारे सामने चैंपियन बनीं। इतने लंबे समय के बीच हमें टीमों के खेलने के तरीकों में तो बदलाव दिखा ही लेकिन साथ ही कुछ ऐसे चेहरे भी इस लीग से बाहर हो गए, जो एक समय पर अपनी-अपनी टीम के चैंपियन खिलाड़ियों में शुमार थे।

इनमें वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और सौरव गांगुली जैसे कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। हालांकि टीम से अलग होने के बाद आज यह खिलाड़ी क्या कर रहे हैं और कहां पर हैं, इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। ऐसे में आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2008 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे और आज वो क्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2020: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दोबारा टीम में शामिल करना चाहिए

जानिए उन पांच खिलाड़ियों के बारे में :-

#5 इरफान पठान ($9,25,000)

इरफान पठान
इरफान पठान

भारतीय टीम की ओर से 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले इरफान पठान को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में $9,25,000 में खरीदा था।

उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 21.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 15 विकेट चटकाए थे और साथ ही 112.93 की स्ट्राइक रेट से 131 रन भी बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी आईपीएल खेला है। 2017 के सीजन में गुजरात लॉयंस की ओर से खेलने के साथ ही उनके आईपीएल करियर का अंत हो गया।

उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 103 मैच खेले और उसमें 80 विकेट के साथ 1139 रन भी बनाए। फिलहाल उन्होंने 2018 में एक मेंटर के रूप में जम्मू-कश्मीर रणजी टीम ज्वॉइन की और इसके साथ ही वह कमेंट्री भी करते हैं।

#4 इशांत शर्मा ($9,25,000)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 2008 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने $9,25,000 की रकम में खरीदा था। उस सीजन इशांत ने 13 मैचों में महज 8 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 15 विकेट चटकाए।

वहीं 2018 के सीजन में अनसोल्ड रहने के बाद 2019 के आईपीएल में इंशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा। पिछले सीजन उन्होंने 21.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 13 विकेट चटकाए। फिलहाल वर्तमान में इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हैं और उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मैच 2016 और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था।

#3 सनथ जयसूर्या ($9,75,000)

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की ओर से की थी। वह 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को एक साथ ओपनिंग करते देखना हर किसी के लिए सपने के सच होने जैसा था।

जयसूर्या ने पहले सीजन में 14 मैचों में कुल 518 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। हालांकि जयसूर्या चोट के कारण अपने आईपीएल करियर को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। इसके बाद वह 2010 से 2015 तक मातारा से सांसद रहे। इसके साथ ही वह 2013 में श्रीलंकाई क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन बने। फरवरी 2019 में उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच में सहयोग ना करने के कारण आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की ओर से दो साल के लिए बैन कर दिया गया।

#2 एड्रयू साइमंड्स ($1.35 Million)

एंड्रयू साइमंड्स
एंड्रयू साइमंड्स

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स की ओर से की थी। वह 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि उन्होंने उस सीजन में केवल 4 मैच ही खेले। इसके बाद वह 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 249 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 2011 में इस खिलाड़ी को $8,50,000 में खरीदा।

हालांकि वह उनका आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ, क्योंकि साइमंड्स ने 11 मैचों में महज 135 रन ही बनाए। इसके बाद साइमंड्स ने 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। फिलहाल एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट से दूर अपने परिवार को समय दे रहे हैं और इसके अलावा वह 2011 में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 5 में भी नजर आ चुके हैं।

#1 महेंद्र सिंह धोनी ($1.5 Million)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

साल 2007 में भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2008 के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें $1.5 Million में खरीदा था। पहले सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 133.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 414 रन बनाए थे।

भारत को साल 2011 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार साल 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल चैंपियन बनाया। धोनी ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 190 मैचों में 137.85 की स्ट्राइक रेट से कुल 4432 रन बनाए हैं।

वर्तमान समय में धोनी 2019 क्रिकेट विश्वकप के बाद भारतीय टीम से दूर छुट्टियां मना रहे हैं। यही नहीं इसके साथ ही उनके संन्यास लेने की खबर भी सुर्खियों में बनी हुई थी। फिलहाल धोनी 2020 के आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications