रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें, तो 2019 के आईपीएल में इस टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा । टीम ने 14 मैचों में से केवल 5 में ही जीत हासिल की और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही । आरसीबी के कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो चुके हैं, जिसका इस टीम पर काफी गहरा असर पड़ा है।
हालांकि 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली नीलामी के जरिए टीम प्रबंधन एक बार फिर से मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगी। इससे पहले आज हम आपको आरसीबी के साथ जुड़े ऐसे पुराने 4 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आरसीबी को एक बार फिर से टीम में शामिल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : आईपीएल के 3 मैच विनर खिलाड़ी जो शायद आपको याद नहीं होंगे
जानिए कौन हैं वो 4 मैच विनर खिलाड़ी :-
#4 ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड साल 2016 और 2017 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने इन दोनों सीजन में कुल 10 मैच खेले थे और 138.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 205 रन बनाए थे। ट्रेविस को शायद उतने मौके नहीं मिले, जितने मिलने चाहिए थे। अगर उन्हें दोबारा मौका मिले तो वह मध्यक्रम में एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई उनकी 47 गेदों में 75 रनों की पारी इस बात को साबित करती है कि उनमें काफी काबिलियत है। यही नहीं 72 टी20 मैचों में 1808 रन बना चुके इस बेहतरीन खिलाड़ी को पिछले दो सीजन से कोई भी खरीददार नहीं मिला, जो एक दुर्भाग्य की बात है। ऐसे में आरसीबी को एक बार फिर से ट्रेविस हेड को 2020 के आईपीएल के लिए टीम में शामिल करना चाहिए।