टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है, जब 1997 के कोलंबो टेस्ट में उन्होंने भारत के खिलाफ 952/6 का विशाल स्कोर बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक बार ही किसी टीम ने 900 से ऊपर का स्कोर बनाया है। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने 903/7 का स्कोर बनाया था और टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 900 रन बनाने वाली पहली टीम बनी थी।
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक सिर्फ तीन बार ही टीमें 800 से ऊपर का स्कोर बना सकी हैं। 900 के दो स्कोर के अलावा 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने 849 रन बनाये थे। हालाँकि अगर बात प्रथम श्रेणी क्रिकेट की करें तो अभी तक 16 बार 850 या उससे ऊपर का स्कोर चुका है, जिसमें श्रीलंका और इंग्लैंड के 900 के स्कोर भी शामिल हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि दो बार 1000 से ज्यादा रन भी बन चुके हैं और दोनों बार यह रिकॉर्ड विक्टोरिया की टीम ने बनाया। विक्टोरिया ने यह रिकॉर्ड 1923 और 1926 में बनाया था।
आइये नजर डालते हैं 2 ऐसे मौकों पर जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 से ऊपर रन बने:
1059 (विक्टोरिया vs तस्मानिया, 1923)
1923 में 2 से 6 फरवरी तक मेलबर्न में खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में विक्टोरिया ने तस्मानिया के खिलाफ 1059 रन बनाये थे और पहली बार किसी टीम द्वारा एक पारी में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना था। तस्मानिया ने पहली पारी में 217 रन बनाये, जिसके जवाब में विक्टोरिया ने बिल पोंसफोर्ड के 429 रनों की शानदार पारी की मदद से 1059 रन बनाये और 842 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में तस्मानिया की टीम सिर्फ 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विक्टोरिया ने एक पारी और 666 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता।
विक्टोरिया की जीत प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी के अंतर से जीत के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बिल पोंसफोर्ड का 429 का स्कोर उस समय प्रथम श्रेणी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था जिसे बाद में खुद पोंसफोर्ड (437 vs क्वींसलैंड, 1927) ने तोड़ा था।
1107 (विक्टोरिया vs न्यू साउथ वेल्स, 1926)
1926 में 24 से 29 दिसंबर तक मेलबर्न में खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ विक्टोरिया ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और एक पारी में 1107 रन बना दिए, जो आज भी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड है। न्यू साउथ वेल्स ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाये, जिसके जवाब में विक्टोरिया ने बिल पोंसफोर्ड (352) के शानदार तिहरे शतक एवं जैक राइडर के 295 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 1107 रन बना दिए एवं 886 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में न्यू साउथ वेल्स की टीम सिर्फ 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और विक्टोरिया ने एक पारी और 656 रनों के अंतर से मुकाबला जीत लिया, जो प्रथम श्रेणी में पारी के अंतर से जीत के मामले में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।