टेस्ट क्रिकेट को वैसे तो क्रिकेट का धीमा प्रारूप भी माना जाता है लेकिन इस प्रारूप में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हुए जिन्होंने आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी की। अपने आक्रामक अंदाज से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करने को परिभाषित किया और सफलता भी हासिल की।
हालांकि कई बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बल्लेबाजी हुई और इसी वजह से एक ही दिन में काफी सारे रन बन गए। इस फॉर्मेट में टीमों का औसतन स्कोर एक दिन में 300 रन के आसपास होता है। हालांकि इस प्रारूप में कुछ ऐसे भी धाकड़ बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट के एक दिन में 270 से भी ज्यादा रन बना डाले। इन्हीं में से एक थे सर डॉन ब्रैडमैन।
ये भी पढ़ें: 4 ऐसे मौके जब टेस्ट मैच के एक दिन में 500 से ज्यादा रन बने
सर डॉन ब्रैडमैन के नाम से पूरी दुनिया वाकिफ है। उनके कई ऐसे रिकॉर्ड्स थे जो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हम आपको उनके 2 ऐसे मैचों के बारे में बताएंगे जब उन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
#5 सर डॉन ब्रैडमैन, 271 बनाम इंग्लैंड
डॉन ब्रैडमैन ने ये मास्टर क्लास पारी खेली थी। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया को एक अनिश्चित स्थिति से बचाया और उन्हें 1934 एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट में एक कमांडिंग पोजीशन में पहुंचा दिया था। इंग्लैंड की पहली पारी 234 रन पर सिमट गयी था जवाब में ऑस्ट्रेलियई टीम महज 39 रनों पर ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी। सर डॉन ब्रैडमैन मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आये और बिल पोंसफोर्ड के साथ जबरदस्त साझेदारी कर टीम के स्कोर को 427 तक पहुंचा दिया। ब्रैडमैन ने मैच के दूसरे दिन 271 रन बनाये और तीसरे दिन अपना तिहरा शतक पूरा कर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली इसके बावजूद वो फ्लॉप रहे
#1 सर डॉन ब्रैडमैन, 309 बनाम इंग्लैंड
टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाना आसान नहीं होता और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी अपने टेस्ट करियर में कभी तिहरा शतक नहीं बना पाए। हालांकि ब्रैडमैन के लिए यह काम बिलकुल भी मुश्किल नहीं था और उन्होंने मात्र एक ही दिन में तिहरा शतक बना दिया था।
उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में किया था। ब्रैडमैन ने मैच के पहले ही दिन नाबाद 309 बनाकर, टेस्ट मैच के एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।