#2 आईपीएल नीलामी के पहले दौर में कोई खरीदार नहीं
बहुत लोग यह नहीं जानते होंगे की जनवरी 2018 में आयोजित आईपीएल के 11वें सत्र की नीलामी के पहले दौर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने मयंक मारकंडे को नहीं ख़रीदा था। लेकिन जब नीलामी के दूसरे दौर में फिर से उनका नाम लाया गया, तो मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 20 लाख के उनके आधार मूल्य पर ख़रीदा।
अपने पहले आईपीएल सत्र में मयंक मारकंडे ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 24.5 की औसत और 8.3 की इकॉनमी के साथ 15 विकटें अपने नाम की। आईपीएल में मयंक मारकंडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन पर 4 विकेट है, जो उन्होंने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल किया था। अपने पहले आईपीएल में इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय ए टीम में चुना गया और उन्होंने उधर भी अपनी गेंदबाज़ी से काफी सुर्खियां बटोरीं।