2 विकेटकीपर जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगाए 

मोहम्मद रिज़वान और ब्रैंडन मैकुलम
मोहम्मद रिज़वान और ब्रेंडन मैकलम

#1 ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)

ब्रेंडनमैकलम
ब्रेंडन मैकलम

न्यूजीलैंड के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक ब्रेंडन मैकुलम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विकेटकीपिंग से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों में अपना दबदबा बना रखा था। मैकलम हमेशा आक्रामक अंदाज में ही बल्लेबाजी करते थे और तेजी से रन बनाने में विश्वास रखते थे। मैकलम ने साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लें लिया था लेकिन उन्होंने संन्यास से पहले अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों में खौफ बना रखा था।

मैकलम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह कारनामा कई सालों पहले ही कर दिया था। कल से पहले इस कारनामे को करने वाले वो इकलौते विकेटकीपर थे। मैकलम सीमित ओवरों के प्रारूप में टॉप आर्डर में खेलते थे और टेस्ट क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। मैकलम ने बतौर विकेटकीपर न्यूजीलैंड के लिए 278 मैच खेले हैं और इस दौरान मैकलम के तीनों ही प्रारूपों में बतौर विकेटकीपर 9 शतक हैं। अपने करियर के आखिरी कुछ समय में मैकलम एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेलने लगे थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar