12 अप्रैल से ओमान में 2024 ACC Men's Premier Cup की शुरुआत हुई, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम 2025 एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं। एसीसी प्रीमियर कप के ग्रुप ए में नेपाल, हांगकांग, मलेशिया, कतर और सऊदी अरब की टीम है, वहीं ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ यूएई, बहरीन, कुवैत और कंबोडिया की टीम मौजूद है।
पहले दिन कुल मिलाकर चार मैच खेले गये। ग्रुप ए में ओमान ने रोमांचक मैच में बहरीन को 3 रन और यूएई ने कुवैत को 7 विकेट से हराया, वहीं ग्रुप बी में नेपाल ने नजदीकी मुकाबले में मलेशिया को 5 विकेट और हांगकांग ने क़तर को 26 रनों से हराया।
पहले मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 177/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन की टीम 20 ओवर में 174/8 का स्कोर ही बना सकी। आकिब इल्यास (53 गेंद 62 एवं 2/41) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में कुवैत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 178/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। अलिशान शराफु को 48 गेंदों में 90 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में मलेशिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। दीपेन्द्र सिंह ऐरी (11 गेंद 20 एवं 2/14) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे मैच में हांगकांग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 201/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क़तर ने 20 ओवर में 175/8 का स्कोर ही बना सकी। निज़ाकत खान को 37 गेंदों में 59 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।