#2 टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका
रविचंद्रन अश्विन जब विकेट चटकाते हैं तो फिर वह एक के बाद एक कई विकेट लेते हैं और ऐसा हमने कई बार देखा है। अश्विन के नाम 78 टेस्ट मैचों में 30 बार एक टेस्ट में पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। मौजूदा समय में अश्विन भारतीय गेंदबाजों के द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक बार पांच विकेट लेने के मामले में केवल अनिल कुंबले से पीछे हैं। अनिल कुंबले ने 35 बार यह कारनामा किया था। अगर अश्विन आगामी मैचों में 6 बार पांच विकेट लेने का कारनामा करते हैं तो वह भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।
#1 अनिल कुंबले के टेस्ट में सर्वाधिक बार दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 78 टेस्ट मैचों में 7 बार एक टेस्ट मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया है। ऐसे में आगामी मैचों में उनके पास भारतीय गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा बार टेस्ट में दस विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा। अभी यह उपलब्धि अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 8 बार एक टेस्ट मैच में दस विकेट लेने का कारनामा किया था। अगर अश्विन दो बार आगामी मैचों में दस विकेट ले लेते हैं तो फिर वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार दस विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।