#2 आईपीएल में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी
आईपीएल में शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल के नाम 132 मैचों में 6 शतक दर्ज हैं। विराट के नाम आईपीएल में 2016 के पहले एक भी शतक दर्ज नहीं था लेकिन 2016 में उन्होंने 973 रन के साथ 4 शतक बनाये थे और इसके बाद 2019 में भी एक शतक बनाया था। विराट अगर आगामी आईपीएल सीजन में एक भी शतक बनाते हैं तो वह क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
#1 टूर्नामेंट में 6000 रन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । विराट के नाम 192 मैचों की 184 पारियों में 38.16 के बल्लेबाजी औसत से टूर्नामेंट में 5878 रन बनाये हैं। विराट को आगामी सीजन में 6000 रन के आंकड़े को पूरा करने के लिए मात्र 122 रन की जरूरत है और अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो टूर्नामेंट में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे।