अगले महीने जब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उतरेगी तो सभी की नजरें भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली पर भी होंगी। विराट कोहली बतौर बल्लेबाज भारत के लिए इस बड़े मुकाबले में बहुत ही अहम रोल निभा सकते हैं और उनका बल्लेबाजी में योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। बतौर कप्तान विराट कोहली की भी बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि उनके पास अभी तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं है। साउथैम्पटन में होने वाला यह फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के पास कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। विराट ने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर ढेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। हालांकि पिछले काफी समय से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है लेकिन इस बात से बिलकुल भी इंकार नहीं किया जा सकता कि यह बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल सकता।
हाल ही में उन्होंने कई बढ़िया पारी खेली हैं लेकिन उनको शतक में नहीं बदल पाए। इस आर्टिकल में हम उन 3 उपलब्धियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो विराट बतौर बल्लेबाज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हासिल कर सकते हैं।
3 उपलब्धियां जो विराट कोहली WTC Final में हासिल कर सकते हैं
#3 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट में चार देशों के खिलाफ 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। हालांकि विराट ने वेस्टइंडीज (822) और बांग्लादेश (392) और न्यूजीलैंड (773) के खिलाफ अभी 1000 टेस्ट रन नहीं बनाये हैं। आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट के पास 227 रन बनाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा।
#2 महेला जयवर्धने को टेस्ट में दोहरे शतकों के मामले में पीछे छोड़ना
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले महेला जयवर्धने ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में सफलता हासिल की। इस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलना आता था और इन्होंने अपनी कई शतकीय पारियों को दोहरे शतक में भी तब्दील किया। जयवर्धने के नाम टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम भी 7 दोहरे शतक दर्ज हैं। ऐसे में विराट अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोहरा शतक बनाते हैं तो वह जयवर्धने को पीछे छोड़ देंगे।
#1 कप्तान के तौर पर 5500 टेस्ट रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली के वर्तमान समय में 91 टेस्ट मैचों में 7490 रन दर्ज हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से बतौर कप्तान 5392 रन आये हैं। विराट की बल्लेबाजी में कप्तान बनने के बाद और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने कई कीर्तिमान कप्तान बनने के बाद बल्लेबाजी में बनाये। विराट आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 108 रन बना देते हैं तो वह फिर बतौर कप्तान 5500 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।