3 अफगानिस्तानी खिलाड़ी जो भारत के लिए T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मैच में खतरा बन सकते हैं 

भारत और अफगानिस्तान की टक्कर सुपर 8 में होगी
भारत और अफगानिस्तान की टक्कर सुपर 8 में होगी

India vs Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब कुछ ही ग्रुप मुकाबले शेष रह गए हैं और सुपर 8 में जगह बनाने वाली ज्यादार टीमें और उनके मुकाबले भी काफी हद तक तय हो गए हैं। ग्रुप ए से भारत और यूएसए, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज और ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश/नीदरलैंड ने जगह बनाई। भारत ने अपना एक भी मुकाबला गंवाए बिना अगले चरण में प्रवेश किया और अब उसे सुपर 8 में कड़ी चुनौती मिल सकती है।

टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है, जिसने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करने का काम किया है। अफगनिस्तानी खिलाड़ी जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं और उनमें से कुछ भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

अफगानिस्तान के ये 3 खिलाड़ी भारत के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं

3. राशिद खान

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहद ही खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है। राशिद को पहले गेंदबाजी में ही खतरा माना जाता था लेकिन अब वह बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं। हालांकि, अभी भी उनकी ताकत गेंदबाजी ही है और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी और कीवी टीम को बड़ी हार मिली थी। बारबाडोस में राशिद की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में वह मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

2. रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला खूब चला है। गुरबाज ने मौजूदा संस्करण में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनके नाम 3 पारियों में 55.66 की औसत से 167 रन दर्ज हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। गुरबाज को शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में खेलना पसंद है और वह भारतीय गेंदबाजों को भी निशाना बना सकते हैं। उन्होंने अगर अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिला दी तो फिर टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने का भी दमखम रखती है।

1. फजलहक फारूकी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं रहा है। फारूकी ने अभी तक 3 मैचों में 12 विकेट झटके हैं और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में वह पावरप्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी और आखिरी में अपनी विविधताओं से भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications