Super 8 Groups, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का नौवां संस्करण खेले गए बाकी पिछले 8 संस्करणों के मुकाबले काफी अलग है। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें ट्रॉफी जीतने की रेस में शामिल थीं लेकिन 32 मैच होने के बाद 10 टीमें इस रेस से बाहर हो चुकी हैं। इनमें कनाडा,पाकिस्तान, आयरलैंड, नामिबिया, ओमान, न्यूजीलैंड, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल और श्रीलंका का नाम शामिल हैं।
वहीं, 6 टीमें सुपर 8 में अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं। इनमें भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। अभी दो टीमें इसमें और जगह बनाएंगी, जिसके लिए चार टीमों के बीच जंग जारी है। इसमें इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स शामिल हैं। हालांकि, नीदरलैंड्स के चांस काफी कम हैं।
सुपर 8 में बनेंगे दो ग्रुप
सुपर 8 में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल होंगी। इनके अलावा बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड्स में से कोई एक इस ग्रुप में शामिल होगी। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के ग्रुप स्टेज में अभी 1-1 मैच बचे हुए हैं। उनके नतीजे के बाद ही सुपर 8 का ग्रुप 1 पूरा होगा।
सुपर 8 के दूसरे ग्रुप यानी ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज का होना तय है। इसके अलावा इंग्लैंड या फिर स्कॉटलैंड्स में से कौन सी टीम इसका हिस्सा बनेगी, इस बात का फैसला दोनों टीमों के आखिरी ग्रुप मैच के होने के बाद पता चलेगा।
सुपर 8 में एक टीम कितने मैच खेलेगी?
गौरतलब हो कि सुपर 8 में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए हर टीम को कम से कम दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। सुपर 8 में हर ग्रुप से टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी।
सुपर 8 के मैचों की शुरुआत 19 जुलाई से होगी और पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत मेजबान यूएसए से होगी। सुपर 8 के सभी मैचों के अलावा दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच वेस्टइंडीज की धरती पर खेले जाएंगे। ऐसे में वेस्टइंडीज का पलड़ा बाकी टीमों के मुकाबले भारी होगा। वे अपनी घरेलू कंडीशंस का फ़ायदा उठाकर तीसरी बार टी20 चैंपियन बनना चाहेंगे।