3 धाकड़ ऑलराउंडर जिन्हें CSK आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

Neeraj
Photo Credit: Ravichandran Ashwin Instagram Snapshots
Photo Credit: Ravichandran Ashwin Instagram Snapshots

3 All-rounders CSK Might Target in IPL 2025 Mega Auction: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है, जिसने एमएस धोनी की कप्तानी में पांच बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखा है। हालांकि, आईपीएल 2024 में सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से चूक गई थी। लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कप्तानी से फैंस का दिल जीतने में जरूर कामयाब रहे थे।

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। बाकी टीमों की तरह चेन्नई को भी अपने कुछ खिलाड़ियों ही रिटेन करने का मौका मिलेगा। ऐसे में चेन्नई की टीम का भी संतुलन बिगड़ सकता है। वहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सीएसके किस रणनीति के साथ उतरती है ये भी देखने वाली बात होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 धाकड़ ऑलराउंडर की बात करेंगे, जिन्हें सीएसके IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है।

इन 3 धाकड़ ऑलराउंडर को CSK आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है

3. वॉशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस लिस्ट में शामिल हैं, जो वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। सुंदर 2022 से हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें निरंतर खेलने के मौके नहीं मिले हैं। इस वजह से वह आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं। सीएसके सुंदर को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। सुंदर अपनी जादुई गेंदबाजी के साथ-साथ उम्दा बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत है।

2. लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड टीम के लियाम लिविंगस्टोन की गिनती भी धाकड़ ऑलराउंडर्स में होती है, जो पिछले कुछ सीजन से पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। पूरी उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर देगी। लिविंगस्टोन को भी सीएसके मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। वह आईपीएल के अलावा भी अन्य टी20 लीग्स में खेलते हैं और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के भी अहम सदस्य हैं। लिविंगस्टोन सीएसके टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।

1. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए की थी। वह 2008 से 2015 तक इस फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य रहे थे। राजस्थान रॉयल्स अश्विन की बजाय अपने अन्य प्रमुख खिलाड़ियो को रिटेन करना पसंद करेगी। सीएसके मेगा ऑक्शन में अपने पूर्व खिलाड़ी को फिर से टारगेट कर सकती है। अश्विन भी एक बार फिर चेन्नई के स्क्वाड में शामिल होकर काफी खुश होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now