#1 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक - सचिन तेंदुलकर (6)
कुमार संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 4 शतक लगाए थे, लेकिन वह वर्ल्ड कप इतिहास में सचिन द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा 6 शतकों के रिकॉर्ड से पीछे रह गए थे। वर्ल्ड कप 2019 में आने से पहले रोहित शर्मा के नाम केवल 1 वर्ल्ड कप शतक था।
दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर रोहित ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखते हुए इस बात में कोई हैरानी नहीं होगी कि वह नॉकआउट में खुद जिम्मेदारी लेते हुए टीम के लिए एक और बेहतरीन शतक लगाएं और टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करें।
रोहित यदि शतक लगाते हैं तो ना सिर्फ वह भारत की मदद करेंगे बल्कि खुद वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।