Fastest Half-Century in their Debut Test for Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरु हुआ। बॉक्सिंग डे के मौके पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में युवा बल्लेबाज नाथन मैक्सवीनी के फ्लॉप रहने के बाद चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास को मौका दिया और उन्होंने डेब्यू मैच की पहली ही पारी में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया। कोंस्टास ने इस मैच में सिर्फ 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिनके नाम डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है।
3.सैम कोंस्टास- 52 गेंद (2024)
ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही खास प्रभाव छोड़ा है। इस मैच में कोंस्टास ने कमाल की पारी खेलते हुए 65 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों से 60 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ 52 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
2. एश्टन एगर- 50 गेंद (2013)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वो इस वक्त भले ही टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर्स में वो कंगारू टीम के लिए खेलते रहते हैं। एश्टन एगर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही कमाल की पारी खेली थी। एगर ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने इस मैच में 101 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी।
1. एडम गिलक्रिस्ट- 46 गेंद (1999)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सालों तक इस टीम के लिए अपना योगदान दिया। गिलक्रिस्ट को दुनिया का सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है। इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी का ट्रेलर दे दिया था। उन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहली ही पारी में सिर्फ 46 गेंद में अर्धशतक लगाया। ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 88 गेंद में 81 रन बनाए थे।