3 Australian star players who may go unsold in IPL 2025 mega auction: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2025 को शुरू होने में तो अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए फैंस दिल थामकर बैठे हैं। इस हाई वॉल्टेज टी20 लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी, जहां देश-विदेश के 574 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आईपीएल की इस नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के भी कई सितारें नजर आने वाले हैं। कंगारू टीम के इन खिलाड़ियों में कुछ बड़ी कीमत में जा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें निराशा हाथ लग सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं।
3. एलेक्स कैरी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी आईपीएल खेल चुके हैं। बिग बैश लीग से अपनी पहचान बनाने वाले कैरी को ऑस्ट्रेलिया टीम का टिकट मिला, साथ ही वो आईपीएल में भी एंट्री करने में सफल रहे लेकिन भारतीय लीग में ज्यादा छाप नहीं छोड़ सके। अब ये कंगारू खिलाड़ी एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में उतर रहा है। लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि उन्हें कोई खरीदने में दिलचस्पी दिखाएगा।
2. एडम जम्पा
एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की क्रिकेट में प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। इस कंगारू फिरकी गेंदबाज ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन भी किया है। जम्पा बल्लेबाजों को चालाकी से अपनी स्पिन में फंसाना जानते हैं, लेकिन आईपीएल में उनका खास प्रभाव नहीं रहा है। इस लीग में जम्पा को पिछले कुछ साल में इतना ज्यादा देखा भी नहीं जा रहा है। वो इस सीजन मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे लेकिन उनके नाम पर दांव लगना मुश्किल दिख रहा है।
1. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक वक्त आईपीएल के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार थे। उन्होंने आईपीएल में कप्तानी भी की हुई है लेकिन पिछले कुछ सालों में स्मिथ का आईपीएल में प्रभाव कम होता गया। उन्होंने पिछले सीजन टूर्नामेंट में हिस्सा भी नहीं लिया था। हालांकि इस बार स्मिथ मेगा ऑक्शन में दिखने वाले हैं लेकिन उनके बिकने की उम्मीद थोड़ी कम ही है।