आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है। इस नीलामी में देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे। आज हम उन 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो आईपीएल 2020 की नीलामी में पहली बार खरीदे जा सकते हैं।
दरअसल, यह तीनों बांग्लादेशी खिलाड़ी पिछले काफी समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए आईपीएल फ्रेंचाइजियां इन्हें खरीदने में अपनी दिलचस्पी दिखा सकती है।
आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 3 बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और तमीम इकबाल ही बिक पाए हैं, लेकिन आईपीएल 2020 की नीलामी में इन 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पहली बार खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पिछले साल अनसोल्ड रहे 5 भारतीय खिलाड़ी जो इस नीलामी में बिक सकते हैं
महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह बांग्लादेश के एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं शाकिब अल हसन के बैन लगने के बाद उन्हें बांग्लादेश का टी20 कप्तान भी बनाया गया है। महमुदुल्लाह आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं बिक पाए हैं, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है, जिसके चलते आईपीएल 2020 की नीलामी में वह बिक सकते हैं।
विश्व कप 2019 में महमुदुल्लाह ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह अन्य विदेशी टी20 लीग में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। महमुदुल्लाह की ख़ास बात यह है कि वह मध्यक्रम में आकर पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने की क़ाबिलियत रखते हैं। साथ ही वह कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
टी20 क्रिकेट के लिहाज से वह एक उपयोगी खिलाड़ी हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए खेले 80 टी-20 मैचों में 23.74 की औसत से 1377 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 7.28 की इकॉनामी रेट से 31 विकेट भी हासिल किये हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
मुश्फिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह पिछली काफी आईपीएल नीलामियों से अपना नाम दे रहे हैं, लेकिन वह कभी नहीं बिक पाए हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में वह एक बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छे हुए हैं। विश्व कप के दौरान भी उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थी। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं और एक मैच फिनिशर माने जाते हैं। रहीम को भी पहली बार आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीददार मिल सकता है।
मेहदी हसन
मेहदी हसन की स्पिन गेंदबाजी को एशियाई पिचों पर खेलना काफी मुश्किल रहता है। वह अपने डेब्यू के बाद से ही बांग्लादेश के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं। आईपीएल की पिचें भी स्पिन को मददगार रहती है। ऐसे में मेहदी हसन को भी आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदा जा सकता है। हसन की ख़ास बात यह है कि बल्लेबाजी से भी टीम के लिए निचले क्रम में योगदान दे सकते हैं।