इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब शायद ही किसी ने इस चीज की कल्पना की होगी कि यह लीग आगे चलकर दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। आज इस लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी नीलामी के माध्यम से खेलने का मौका पाते हैं। कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलता है और इस लीग के माध्यम से उन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
इंडियन प्रीमियर लीग जोकि T20 प्रारूप में खेली जाती है इस लीग में अब तक कई तमाम दिग्गज बल्लेबाजों ने हिस्सा लिया है। कुछ बल्लेबाज इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुए हैं, वहीं कुछ इस लीग में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। आईपीएल में खेलकर शतक बनाना आसान काम नहीं है। हालाँकि इस लीग में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस लीग में शतक बनाने का कारनामा किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं।
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 3 दिग्गज बल्लेबाज
#3 जोस बटलर (5)

आईपीएल 2022 के पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर के नाम आईपीएल में महज एक शतक दर्ज था। इस सीजन के समाप्त होने के बाद अब उनके नाम कुल 5 शतक हैं। बटलर ने इस सीजन चार शतक बनाये और टूर्नामेंट के पन्द्रहवें सीजन में सबसे सफल बल्लेबाज भी साबित हुए। इन 5 शतकों के लिए बटलर ने 81 पारियां खेली हैं।
#2 विराट कोहली (5)

भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी रन बनाने में माहिर हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
साल 2016 से पहले विराट के नाम इस लीग में एक भी शतक नहीं था लेकिन उस सीजन विराट ने 4 शतक जड़े थे। विराट के नाम आईपीएल में 5 शतक हैं और वो इस लीग में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
#1 क्रिस गेल (6)

आईपीएल में क्रिस गेल का प्रदर्शन शुरूआती कुछ सीजन में खास नहीं था और साल 2011 के ऑक्शन में उन्हें किसी ने खरीदा भी नहीं था। अनसोल्ड गेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चोटिल खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था तब से गेल ने इस लीग में कई कीर्तिमान अपने नाम किये हैं। गेल के नाम आईपीएल की 141 पारियों में 6 शतक हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है।
