#2 क्रिस गेल (6)
आईपीएल में क्रिस गेल का प्रदर्शन शुरूआती कुछ सीजन में खास नहीं था और साल 2011 के ऑक्शन में उन्हें किसी ने खरीदा भी नहीं था। अनसोल्ड गेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चोटिल खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था तब से गेल ने इस लीग में कई कीर्तिमान अपने नाम किये हैं। गेल के नाम आईपीएल की 141 पारियों में 6 शतक हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है।
#1 विराट कोहली (7)
भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी रन बनाने में माहिर हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। साल 2016 से पहले विराट के नाम इस लीग में एक भी शतक नहीं था लेकिन उस सीजन विराट ने 4 शतक जड़े थे। इसके बाद उन्होंने 2019 में शतक लगाया लेकिन फिर चार साल का लम्बा अंतराल आया जो 18 मई 2023 को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खत्म हुआ। कोहली ने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया और सर्वाधिक शतक के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के आखिरी लीग मुकाबले में भी शतक बनाया और अपने आईपीएल करियर का सातवां शतक जड़कर सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया।