#2 सचिन तेंदुलकर
1989 से लेकर 2013 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए शतक लगाना कोई बड़ी बात नहीं होती थी।
अपने करियर के दौरान सचिन ने टेस्ट और वनडे मिलाकर भारत के लिए खेलते हुए 100 शतक लगाए जिसमें से 49 शतक वनडे में आए हुए थे। इसमें से 15 बार सचिन शतक बनाने के बाद नाबाद रहते हुए अंत तक क्रीज़ पर टिके रहे और टीम को मजबूत स्थिति में रखा।
#1 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए शतक बनाना कोई बड़ी बात नहीं है और अब तक उन्होंने वनडे और टेस्ट मिलाकर 70 शतक अपने नाम किए हैं।
विराट ने हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए विशेषकर वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी खेल मुकाबले को एकतरफा भारत की झोली में कई बार डाला है और आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं क्योंकि विराट वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के बाद 15 बार नाबाद रहे हैं जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा बार शतक लगाकर नाबाद रहने का रिकॉर्ड है।