5 दिन तक चलने वाला टेस्ट क्रिकेट वैसे तो बल्लेबाजों के धैर्य के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ मौकों पर हमें टेस्ट क्रिकेट में भी बल्लेबाजों द्वारा टी-20 का रूप देखने को मिलता है।
टेस्ट मैच क्रिकेट का एक ऐसा प्रारूप है जहां पर हमें बल्लेबाजों द्वारा हर तरीके की क्रिकेट देखने को मिलती है। टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज के तौर पर आपके सभी तकनीकों की परीक्षा लेता है। टेस्ट क्रिकेट उन्हीं खिलाड़ियों के लिए होता है जो तकनीकी रूप से सक्षम होते हैं। यहां पर आपको एक बल्लेबाज के रूप में कठिन से कठिन परिस्थितियों में कैसे संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाना है, इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भी जब एक बार बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाते हैं या फिर जब परिस्थितियां बड़े शॉट खेलने के अनुरूप रहती हैं तो बल्लेबाज बिल्कुल नहीं हिचकिचाते, और एक कमजोर गेंदबाज के पीछे रन बनाने के लिए जाते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाए हैं।
#3 ब्रायन लारा
टेस्ट क्रिकेट के अगर कुछ महान बल्लेबाजों की बात होती है तो ब्रायन लारा का नाम हमेशा लिया जाता है। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 400 रनों की पारी आज तक टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी के द्वारा सर्वाधिक स्कोर है।
14 दिसंबर 2003 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने दिन के आखिरी ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर रॉबिन पीटरसन की गेंदबाजी में एक ओवर में 28 रन जड़े थे, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सर्वाधिक स्कोर है।
इसके अलावा लारा ने एक बार एक ओवर में दानिश कनेरिया को 26 रन भी जड़े थे।