Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी

ब्रायन लारा
ब्रायन लारा

#2 जॉर्ज बैली

Australia v England - Second Test: Day 1
Australia v England - Second Test: Day 1

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने वाले जॉर्ज बैली ने 2013 में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के आखिरी ओवर के पहले बैली ने 24 गेंदों में 11 रन बनाए थे और पारी घोषित करने का समय आ गया था। इसके बाद एंडरसन के ओवर में बेली ने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 28 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया यह तीसरा टेस्ट मुकाबला 150 रनों से जीत गया था।

#3 केशव महाराज

South Africa v England - 3rd Test: Day 5
South Africa v England - 3rd Test: Day 5

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज वैसे तो अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन महाराज ने एक ओवर में अपने बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान रुट को 28 रन जड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।

हालांकि मुकाबला दक्षिण अफ्रीका हार गया लेकिन महाराज ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।

एक ओवर में 28 रन देने के बावजूद भी जो रूट इंग्लैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किए। रूट इस वक्त बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में गेंदबाज़ी के साथ उनके इस प्रदर्शन से वह काफी खुश होंगे।

Quick Links