Suryakumar Yadav 13 fours vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस सबसे सफल फ्रैंचाइजी रही है। इस टीम से खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी बात होती है क्योंकि मुंबई का खिलाड़ियों का चयन एकदम अलग तरीके से होता है। मुंबई की टीम में हमेशा स्टार्स की मौजूदगी रही है और ऐसे में यदि आपने कोई यादगार पारी खेल दी तो उसकी चर्चा तो लंबे समय तक होनी ही है। फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाज चौके से अधिक छक्के लगाना पसंद कर रहे हैं, लेकिन मुंबई के लिए चौके के मामले में सूर्यकुमार यादव समेत कुछ बल्लेबाज धमाल मचा चुके हैं। एक नजर ऐसे ही मुंबई के लिए एक पारी में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों पर।
#3 सूर्यकुमार यादव (13 चौके)
2021 में UAE में खेले गए सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई ने खतरनाक बल्लेबाजी की थी। ओपनर इशान किशन ने केवल 32 गेंदों में 84 रन जड़ दिए थे। सूर्यकुमार यादव को मैच में पांचवें नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने 40 गेंदों में 82 रन बना दिए। सूर्यकुमार की पारी में तीन छक्कों के अलावा 13 चौके शामिल रहे। यह मुंबई के लिए एक पारी में किसी बल्लेबाज के दूसरे सर्वाधिक चौके हैं।
#2 लेंडल सिमंस (14 चौके)
2014 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में लेंडल सिमंस ने शतकीय पारी खेली थी। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिमंस ने 61 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाते हुए मुंबई को जीत दिलाई थी। सिमंस की पारी में कुल 14 चौके शामिल रहे।
#1 दिनेश कार्तिक (14 चौके)
2013 सीजन में वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली थी। एक रन पर ही दो विकेट गिर जाने के बाद कार्तिक ने तीन नंबर पर आकर 48 गेंदों में 86 रन बना दिए थे। कार्तिक की पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल थे।
उन्होंने रोहित शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़े थे। मुंबई ने 209 रन का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली को फिर 165 के स्कोर पर ही रोकने के बाद मुंबई ने 44 रनों से मैच जीता था।