इस वक्त लगभग पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है और जिस तरीके से हर एक दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, आईपीएल के होने की संभावना भी उतनी ही घटती चली जा रही है। आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है और अब देखना लाजमी होगा कि क्या इसके बाद हमें आईपीएल की शुरुआत देखने को मिलती है।
2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले सीजन के चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने तब से लेकर आज तक एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम के पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी खराब रहा है और उसका एक महत्वपूर्ण कारण उनके गेंदबाज रहे हैं।
यह भी पढ़े: IPL इतिहास के 3 सबसे असफल कप्तानों पर एक नजर
हालांकि 2018 में जोफ़्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर टीम ने अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की काफी कोशिश की थी। हालांकि इसके बावजूद भी कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्हें राजस्थान के खिलाफ रन बनाने में काफी आसानी साबित हुई और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ काफी रन बनाए हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:
#3 दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक के राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ आंकड़े काफी अच्छे हैं। 2008 से लेकर 2019 तक के आईपीएल के बीच में दिनेश कार्तिक ने पांच टीमों के लिए खेला है और राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ कुल मिलाकर 23 मुकाबलों में 19 पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 37 की औसत और 135.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 518 रन अपने नाम किए हैं जिसमें नाबाद 97 रनों का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ 5 नाबाद पारियां खेली और साथ ही साथ 44 चौके और 21 छक्के अपने नाम किए। कार्तिक ने पांच अर्धशतकीय पारियां भी राजस्थान के खिलाफ खेली। कार्तिक साल 2020 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान के रूप में आईपीएल खेलने वाले हैं और ऐसे में वह इस साल अपने आंकड़ों को और भी अच्छा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।