3 बल्लेबाज जिन्होंने 2021 में सबसे बड़ी T20I पारी खेली 

इन बल्लेबाजों के बल्ले से सबसे बड़ी पारियां देखने को मिली
इन बल्लेबाजों के बल्ले से सबसे बड़ी पारियां देखने को मिली

#2 बाबर आजम (122) बनाम दक्षिण अफ्रीका

बाबर आजम
बाबर आजम

T20I प्रारूप के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम का इस सूची में होना कोई हैरान कर देने वाली बात नहीं है। वे एक दिग्गज बल्लेबाज हैं और अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने यह कई मौकों पर साबित भी किया है। 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान के सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, यहां से बाबर ने एक कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को बेहतरीन जीत दर्ज करवाई।

इस मुकाबले में बाबर आजम ने 59 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 122 रनों की लाजवाब पारी खेली और इतने बड़े लक्ष्य को आसान साबित करते हुए मात्र 18 ओवरों में टीम को मुकाबला जितवाने में अहम रोल निभाया। बाबर के अलावा रिज़वान ने भी नाबाद 73 रन का योगदान दिया था।

#1 मैक्स ओ'डॉड (133*) बनाम मलेशिया

मैक्स ओ'डॉड
मैक्स ओ'डॉड

इस सूची के टॉप पर नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड हैं, जिन्होंने 18 अप्रैल 2021 को मलेशिया के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में 73 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे। उनकी इस शानदार पारी के चलते नीदरलैंड्स ने मलेशिया के सामने 192 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। उन्होंने अपनी इस बड़ी पारी के दौरान 15 चौके और 6 छक्के लगाए और गेंदबाजों को छकाते हुए मैदान के हर कोने पर शॉट्स खेले।

उनकी यह पारी 2021 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई T20I में सबसे बड़ी पारी है। इस मुकाबले में मलेशियाई टीम मात्र 176 रन बना सकी और नीदरलैंड्स ने यह मुकाबला 15 रनों से अपने नाम कर लिया था।

Quick Links