आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले कई टीमों ने धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अगले वर्ष के लिए मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए शायद यह कदम उठाया होगा। इस बार आईपीएल के लिए ज्यादा बड़ी नीलामी प्रक्रिया नहीं होने वाली है। हर साल यह देखा जाता है कि रिलीज होने के बाद कुछ खिलाड़ियों की बोली नहीं लगती है और कई नाम ऐसे भी होते हैं जिन्हें ऊँचे दामों पर दूसरी टीमें खरीदकर ले जाती है। यह हर वर्ष की कहानी होती है।
इस वर्ष भी आईपीएल के कई नामी खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसमें पिछले साल उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विदेशी खिलाड़ी ज्यादा हैं। कुछ खिलाड़ी ट्रेड भी हुए हैं और अगले महीने होने वाली नीलामी में हर किसी की नजरें हैं और यह एक देखने वाली बात होगी। हालांकि बड़ा ऑक्शन नहीं होने के बाद भी कुछ खिलाड़ियों के नामों पर बड़ी बोली लगने की पूरी सम्भावना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नामी खिलाड़ी होने के कारण ऐसा किया जा सकता है। ख़ास बात यह भी है कि ये सभी विदेशी खिलाड़ी हैं और किसी भारतीय का नाम इसमें शामिल नहीं है। इस आर्टिकल में तीन दिग्गजों का जिक्र है जिनके लिए बड़ी बोली लग सकती है।
आरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच पिछले साल बेहतर खेल दिखाने में नाकाम साबित हुए थे। इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया है। नीलामी में फिंच के नाम पर बड़ी बोली लग सकती है क्योंकि वह इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स, केकेआर, पंजाब आदि टीमें उन्हें अपने पाले में लाने के लिए ऊँची बोली लगा सकती है। राजस्थान रॉयल की टीम भी फिंच को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रूचि दिखा सकती है। हालांकि समय आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।