भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच का समय नजदीक आ रहा है। इसके साथ ही पिच सहित अन्य चीजों पर बातचीत भी शुरू हो गई है। इस बार कुछ अलग पिच देखे जाने के कयास लग रहे हैं। हालांकि यह तो खेल शुरू होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पिच में किसके लिए मदद रहेगी। चेन्नई में स्पिन पिच के बाद अहमदाबाद में भी स्पिन पिच देखने को मिली थी। इंग्लिश बल्लेबाजों के अलावा भारतीय बल्लेबाज भी इसके ऊपर टिकने में नाकाम रहे थे।
इस बार फिर मैच अहमदाबाद में ही है लेकिन यह रेड बॉल मैच है। पिछली बार पिंक बॉल मुकाबला खेला गया था। कुछ बल्लेबाजों का खेल इस सीरीज में अब तक बेहतरीन रहा है। ऐसे में उनके बल्ले से कुछ रन निकलने की उम्मीद सभी को है। दोनों ही देशों में ऐसा खिलाड़ी हैं। यहाँ तीन बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है जो चौथे टेस्ट मैच में शतक जमा सकते हैं।
जो रूट
जो रूट ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक दोहरा शतक सीरीज में जमाया है और इस सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाकर टॉप पर हैं। इस बार भी रूट के बल्ले से रन आने की उम्मीद है। पिछले कुछ मैचों में वह स्पिन के खिलाफ टिकने का प्रयास जरुर कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हुए। इस बार वह एक शतक जमा सकते हैं।
ऋषभ पन्त
ऋषभ पन्त इस सीरीज में अब तक एक बार शतक के करीब जाकर आउट हुए हैं। उनकी फॉर्म बेहतरीन है और इस बार वह तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक बना सकते हैं। करियर में आए दो शतकों में से एक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही जदा है। ऐसे में एक बार फिर से पन्त के बल्ले से सैकड़ा आते हुए देखा जा सकता है।
रोहित शर्मा
इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे हैं। एक शतक और एक अर्धशतक के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रही हैं। रूट पहले स्थान पर है। रोहित शर्मा की फॉर्म देखते हुए कहा जा सकता है कि वह चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए अहम है।