3 बल्लेबाज जो भारत-इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में शतक लगा सकते हैं

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टी20 सीरीज के बाद भारत (India) और इंग्लैंड (England) की टीमें वनडे सीरीज के लिए पुणे में हैं जहाँ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि पहले मैच को जीतकर सीरीज पर पकड़ बनाई जाए। हालांकि पिछली बार इंग्लैंड ने ऐसा ही टी20 सीरीज में किया था लेकिन बाद में टीम इंडिया की धाकड़ वापसी के कारण इंग्लिश टीम को सीरीज में पराजय का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों के पास लम्बी और बेहतर बल्लेबाजों की फ़ौज है जो किसी भी बड़े स्कोर को हासिल करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि कुछ बल्लेबाज ख़ास होते हैं जिनके लिए बेहतर प्रदर्शन ही सब कुछ होता है। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी को शतक में बदलने का माद्दा रखते हैं। वनडे सीरीज के पहले मैच में भी कुछ नाम ऐसे हैं जो शतक जमा सकते हैं।

इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन
इयोन मॉर्गन

हालांकि टी20 सीरीज में मॉर्गन का बल्ला खामोश रहा लेकिन वनडे सीरीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। मॉर्गन के पास क्लास और तकनीक के अलावा धैर्य भी है। संकट की स्थिति से इंग्लिश टीम को कई बार उन्होंने अपनी बेहतर बल्लेबाजी से बचाया है। वह मुकाबले में शतक लगा सकते हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली ने टी20 सीरीज में वह दमखम और फॉर्म दिखाई और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे। कोहली ने टी20 सीरीज में तीन बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की थी। इस बाद भी कोहली का बल्ला चले और शतक लगे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। भारतीय कप्तान के बल्ले से लम्बे समय से कोई शतक देखने को नहीं मिला है। ऐसे में हो सकता है कि वह पुणे में पहले वनडे में यह काम कर दे।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

सबसे बेहतरीन फॉर्म में अगर कोई खिलाड़ी इस समय है, तो वह रोहित शर्मा हैं। अंतिम टी20 में तेज पारी से भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज में भी एक बड़ा शतक लगाया था। अपनी तगड़ी बल्लेबाजी के दम पर मौजूदा बेस्ट वनडे बल्लेबाजों में शामिल रोहित शर्मा के बल्ले से एक बेहतरीन शतक देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma