3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाया है

शिखर धवन और गौतम गंभीर
शिखर धवन और गौतम गंभीर

क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम किसी भी बल्लेबाज के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रन बनाना होता है। लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज के सामने अगर छोटा लक्ष्य होता है तो आसानी रहती है लेकिन बड़े लक्ष्य के दवाब में कई बार बल्लेबाज दवाब में आकर विकेट गवां देते हैं। आईपीएल (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग और क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच गेंद और और बल्ले का मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसे में दर्शकों को काफी दिलचस्प मैच देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया

आईपीएल में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए कभी आसान नहीं रहता है। चाहे पहले बल्लेबाजी करना हो या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए। इस टूर्नामेंट में शामिल अच्छे गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए खास काबिलियत चाहिए होती है तब जाकर बल्लेबाजों को कामयाबी मिलती है। आईपीएल में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में कई बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से अपनी टीमों को कई मैच जिताये हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाया है।

3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सबसे ज्यादा बार 50+ का बनाया है

#3 डेविड वॉर्नर (17)

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

आईपीएल का यह सीजन भले ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के लिए ख़ास ना रहा हो लेकिन इस बल्लेबाज ने इस लीग में अपने निरंतर बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड बनाये हैं। आईपीएल में वॉर्नर ने 148 मैचों में 54 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस दौरान वॉर्नर ने 17 बार 50+ का स्कोर अपनी टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाने में बनाया है।

#2 गौतम गंभीर (18)

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो दवाब की स्थिति में और बेहतर प्रदर्शन करते थे। गंभीर ने बतौर कप्तान आईपीएल में काफी सफलता प्राप्त की लेकिन बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। इस बल्लेबाज ने अपने निरंतर प्रदर्शन से कई बार अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। आईपीएल में गंभीर ने 154 मैचों में 36 बार 50+ का स्कोर बनाया हैं। इस दौरान गंभीर ने 18 बार 50+ का स्कोर टीम के लिए रनों का पीछा करते हुए सफलतापूर्वक जीत दिलाने में बनाया।

#1 शिखर धवन (19)

शिखर धवन
शिखर धवन

शिखर धवन को भले ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 में उतना बड़ा बल्लेबाज ना माना जाता हो लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में धवन दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। धवन ने इस लीग में लगातार रन बनाये हैं और पिछले सीजन उनके नाम 600 से भी अधिक रन थे। इस सीजन भी धवन का बल्ला खूब चल रहा है और वह ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाये हैं। आईपीएल में धवन टीम के सफलतापूर्वक रन चेस में सर्वाधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन ने 184 मैचों में 19 बार 50+ का स्कोर अपनी टीम को जीत दिलाने में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़