3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन बनाए

दिल्ली कैपिटल्स के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया
दिल्ली कैपिटल्स के कुछ बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

आईपीएल (IPL) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पहले ही सीजन से अपने खिताब जीतने के सपने को पूरा करने की कोशिश में लगी हुयी है लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिली। इस टीम ने अपने साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा, कई बड़े खिलाड़ियों को छोड़ा। कई युवा खिलाड़ी इस टीम से खेलते दिखे, लेकिन खिताब जीतने का इंतजार करते-करते 14 सीजन बीत चुके हैं। हालांकि पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और मौजूदा सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने वाली दिल्ली पिछले सीजन फाइनल तक भी पहुंची थी।

इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की कप्तानी में जिस तरह का प्रदर्शन कर रही थी, उससे लगा कि यह टीम ख़िताब जीत सकती है। हालांकि प्लेऑफ के बड़े मुकाबलों में दिल्ली दवाब में बिखर गयी और दोनों मैच हारकर बाहर हो गयी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार भी खिताब से तो वंचित रह गई लेकिन कुछ मामलों में इस टीम ने काफी प्रभाव छोड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ तक पहुंचाने के सफर में बल्लेबाजों का बेहतरीन योगदान रहा। इस दौरान कुछ बल्लेबाजों ने खास चमक बिखेरी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने ने टीम के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाये हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन बनाए

#3 ऋषभ पंत (419)

ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए बल्ले से अहम पारियां खेली
ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए बल्ले से अहम पारियां खेली

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। श्रेयस अय्यर के स्थान पर फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत पर कप्तानी का भरोसा जताया। ऋषभ पंत ने इस बार अपनी कप्तानी से जबरदस्त छाप छोड़ी। उन्होंने कप्तानी में अपनी टीम को आसानी से प्लेऑफ में पहुंचा दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली। ऋषभ पंत ने इस सीजन वैसे ज्यादा आक्रामकता बल्लेबाजी में नहीं दिखायी लेकिन उन्होंने इस बार 16 मैचों में 419 रन बनाने में सफलता हासिल की। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 128.52 का रहा।

#2 पृथ्वी शॉ (479)

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अलग ही अंदाज में दिखे। पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया था। वह कई बार खुद अपनी गलती से गलत शॉट खेलकर आउट हुए लेकिन इस बार वो ज्यादा समझदारी से बल्लेबाजी करते दिखे। पृथ्वी शॉ ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन 15 मैचों में 479 रन बटोरे। अपनी बल्लेबाजी में शॉ काफी आक्रामक अंदाज में नजर आये और इसी वजह से उनका स्ट्राइक 159.13 का रहा।

#1 शिखर धवन (587)

शिखर धवन
शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन भी अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाये। शिखर धवन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस सीजन लगातार कई अच्छी पारियां खेली। धवन ने भले ही कुछ मैचों में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन लगभग हर बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। उन्होंने इस बार 16 मैचों में 587 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी देखने को मिले।

Quick Links