#2 सूर्यकुमार यादव (317 रन)
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने जब से मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया है तब से वह इस टीम के लिए निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। बात की जाए मौजूदा सीजन की तो इस सीजन के पहले चरण में उनका बल्ला चला था लेकिन दूसरे चरण में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। हालांकि आखिरी मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जो इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर भी है। सूर्यकुमार ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 22.64 की औसत से 317 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली।
#1 रोहित शर्मा (381 रन)
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस पूरे सीजन अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाते हुए नजर आए और अधिकतर मौकों पर उन्होंने की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एक तरफ जहां अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखे तो रोहित दूसरी तरफ लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे थे और इसी वजह से वह इस सीजन मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने 13 मैचों में 29.30 की औसत से 381 रन बनाए।