#2 केएल राहुल (262 रन)
कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करने वाले केएल राहुल पिछले कुछ सीजन से पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बतौर बल्लेबाज इस टीम के लिए लगातार रन बनाये हैं और पिछले सीजन ऑरेंज कैप भी जीती थी। राहुल ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से 6 पारियां खेली हैं और 43.67 की बेहतरीन औसत से 262 रन बनाए हैं इस दौरान अकेला उनका स्ट्राइक रेट 134.4 का रहा है।
#1 शॉन मार्श (296 रन)
आईपीएल के पहले ही सीजन में पंजाब के उसके लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श एक समय इस टीम के बहुत ही कामयाब बल्लेबाज थे। हालांकि पिछले कुछ समय से मार्श को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला है। आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्श हैं। मार्श ने 7 पारियों में 49.3 की औसत से 296 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.6 का है।