#2 केन विलियमसन (266)
केन विलियमसन शुरुआती कुछ मैचों में अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन बाद में उन्होंने टीम के लिए अहम मौकों पर रन बनाए। डेविड वॉर्नर को ड्रॉप किए जाने के बाद केन विलियमसन पर और अधिक जिम्मेदारी बढ़ गई और शायद इसी वजह से वह अपना स्वाभाविक खेल भी नहीं खेल पाए। विलियमसन को कई मैचों में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसको वह बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। इस सीजन 10 मैचों में उनके नाम 266 रन दर्ज हैं।
#1 मनीष पांडे (292)
आईपीएल 2021 के पहले चरण में मनीष पांडे ने लगातार कुछ मैचों में रन बनाए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा जिससे टीम को बड़े स्कोर बनाने में दिक्कत हुई। मनीष ने भले ही टीम के लिए कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए और लेकिन उन्होंने निरंतर रन बनाए थे और इसी वजह से वह इस सीजन टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज भी साबित हुए। इस सीजन खेले 8 मैचों में मनीष ने 123.72 के स्ट्राइक रेट से 292 रन बनाए। टीम के आखिरी मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 69 रन की नाबाद पारी भी खेली। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी।